मेरठ। उत्तरप्रदेश में मेरठ के भावनपुर क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि भावनपुर इलाके में गढ़ रोड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की शिनाख्त खरखौदा इलाके छतरी गांव निवासी अनिल के रूप में हुई।
प्रथम दृष्टया हत्या का कारण अवैध संबंध बताया गया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता)