पीडीपी सत्ता में आई, तो 370 मूल रूप में लागू करेगी: महबूबा

शनिवार, 29 नवंबर 2014 (11:26 IST)
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शुक्रवार को कहा कि यदि वह सत्ता में आई, तो अनुच्छेद 370 को उसके मूल रूप में लागू करेगी, क्योंकि भारतीय संविधान का यह प्रावधान राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देता है जो यहां के लोगों के सशक्तीकरण के लिए जरूरी है। 
 
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यहां पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, 'यदि पीडीपी सत्ता में आई, तो हम जम्मू एवं कश्मीर को राजनीतिक रूप से सशक्त करेंगे और अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाएंगे।' महबूबा ने यह भी कहा कि पीडीपी का स्वशासन दस्तावेज कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए व्यापक रूपरेखा प्रदान करता है। 
 
उन्होंने कहा, 'हम नियंत्रण रेखा पर सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए काम करेंगे और जम्मू एवं कश्मीर में सीमा को अप्रासंगिक बना देंगे। जम्मू एवं कश्मीर को बाकी दुनिया से जोड़ने के लिए उसके पारंपरिक संपर्क को पुनर्जीवित करेंगे। क्षेत्र के सामाजिक तथा आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देंगे। क्षेत्रीय मुक्त व्यापार क्षेत्र तथा साझा आर्थिक बाजार का निर्माण किया जाएगा।' (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें