वहीं, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमेन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने इस राजमार्ग पर महिलाओं से हुए कथित बलात्कार के मामले में ताजा मेडिकल जांच की मांग की है। एआईडीडब्ल्यूए अपनी दिल्ली इकाई की अध्यक्ष मैमूना मुल्ला के नेतृत्व में जेवर जाकर महिलाओं से मिली। यह माकपा का महिला संगठन है। (भाषा)