मध्याह्न भोजन में मरा हुआ चूहा...

शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (18:39 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों सहारनपुर के एक प्राथमिक विद्यालय के मध्याह्न भोजन में मरा हुआ चूहा मिलने के मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका और एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है, जबकि योजना चलाने वाले एनजीओ को काली सूची में डाल दिया है।
 
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सहारनपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में आयोजित नुमाईश शिविर के मध्याह्न भोजन में गुरुवार को एक मरा चूहा मिला था। जिसके बाद इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए थे।
 
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ति तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है और भोजन की आपूर्ति करने वाले एनजीओ को काली सूची में डाल दिया गया है।
 
सिंह ने बताया कि भोजन 107 छात्रों में वितरित किया जाने वाला था। लेकिन उससे पहले ही विद्यालय के एक शिक्षक ने उसमें चूहा देख लिया और एक हादसा होने से बच गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें