राजस्थान के सीकर जिले में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (16:28 IST)
जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वाह्र 11 बजकर 26 मिनट पर सीकर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र रींगस के आसपास जमीन से लगभग 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। सीकर पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।(भाषा)