नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (14:49 IST)
श्रीनगर। सेना ने आतंकवादियों की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से घाटी में घुसपैठ की दो कोशिशों को नियंत्रण रेखा पर नाकाम कर दिया है।
 
सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक, 'घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए उड़ी और नौगाम में अभियान जारी है। इसी दौरान आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नौगाम सेक्टर के विभिन्न दो जगहों से नाकाम कर दिया गया है।'
 
सेना पिछले दो दिनों से उरी में घुसपैठ के विरोध में अभियान चला रही है, जिसमें एक सैनिक शहीद भी हो गया।
 
ऐसी खबरें हैं कि कम से कम आठ आतंकवादी उरी अभियान के दौरान मारे गए हैं लेकिन अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए निगरानी में इजाफा कर दिया है।
 
उन्होंने आगे बताया, 'आज तड़के दो अलग-अलग समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे भागने पर मजबूर कर दिया गया।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें