धार। जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य का विवादित बयान सामने आया है। यहां नगर पंचायत मांडू चुनाव अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन करने के दौरान कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर मांडू व क्षेत्र का विकास चाहते हो तो भाजपा को जिताओ, क्योंकि क्षेत्र के विकास और खजाने की चाबी मेरे पास में है।
चुनाव में अगर भाजपा जीती तो खजाने का ताला खुलेगा और कांग्रेस जीती तो खजाने का ताला नहीं खुलेगा, वहीं जब इस पूरे मामले पर मंत्रीजी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया पर पूरा भरोसा है वो आप ऐसा कभी नहीं मानेंगे और न मैं ऐसा करूंगा। जनप्रतिनिधि को इस तरह के बयानों से बचकर रहना चाहिए।