नाबालिग लड़की को देह व्यापार में झोंकने वाले फंसे

रविवार, 23 अप्रैल 2017 (22:09 IST)
कोटा (राजस्थान)। एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए कथित तौर पर मजबूर करने पर एक महिला सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
 
उद्योग नगर थाने के प्रभारी धनराज मीणा ने बताया कि उन पर आईपीसी और पोक्सो कानून की संबंधित धाराओं और एससी-एसटी कानून की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया है। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) कोटा ने लड़की (15) को देह व्यापार के लिए मजबूर करने के आरोप में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी ।
 
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष हरीश गुरुबक्सानी ने बताया कि उन्होंने बंबई योजना क्षेत्र में किराए के एक कमरे से लड़की को मुक्त कराया। स्थानीय लोगों ने कमरे में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत की थी। मीणा ने बताया कि जांच जारी है और तीनों आरोपियों में से किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें