नागपुर। शहर के जारीपटका क्षेत्र के एक निर्माणाधीन फ्लैट में 21 और 22 अप्रैल की दरमियानी रात में चार लोगों ने 16 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन चार आरोपियों के अलावा दो अन्य लोगों को भी कथित तौर अपराध के लिए फ्लैट उपलब्ध करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जोन 2 के डीसीपी एम राकेश कालासागर ने बताया कि अनाथ लड़की सरकारी बालसुधार गृह में रहती थी, जो कि शहर में काटोल रोड पर स्थित है। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की अन्य तीन लड़कियों के साथ 20 अप्रैल को तड़के सुधार गृह से भाग गई थी।