नीतीश के मंत्री बोले, मेरे पूर्वज हिन्दू थे, मर्जी के खिलाफ इस्लाम कबूल किया

Webdunia
शनिवार, 10 जुलाई 2021 (09:43 IST)
पटना। नीतीश सरकार में बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बड़ा दावा करते हुए उन्होंने खुद को हिन्दू बताते हुए कहा कि उनके पूर्वज भी हिन्दू थे तथा उनके पूर्वजों ने मर्जी के खिलाफ इस्लाम कबूल किया था। उन्होंने कहा कि आज भी उनके खानदान के आधे लोग हिन्दू हैं।
 
जमा खान ने अपने बारे में बड़ा बयान दिया तथा उन्होंने खुद को हिन्दू बताते हुए कहा कि उनके पूर्वज राजपूत थे और उन्होंने धर्मांतरण करके इस्लाम कबूल कर लिया था तथा वे मुसलमान हो गए। हाजीपुर में एक कार्यक्रम में जमा खान ने धर्मांतरण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि धर्मांतरण अगर अपनी मर्जी से हो तो कोई बुराई नहीं है। खान ने बताया कि आज भी उनके खानदान के आधे लोग हिन्दू हैं और वे अपने हिन्दू रिश्तेदारों से मुलाकात करते रहते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख