चमत्कार! गुंटूर जिले में ध्वजस्तंभम ढहा, सैकड़ों श्रद्धालु थे मौजूद, किसी को भी नहीं आई चोट

मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (13:40 IST)
गुंटूर। आंध्रप्रदेश में गुंटूर जिले के पिडुगुरल्ला (Piduguralla) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रामालयम में जीर्णोद्धार के दौरान एक ध्वजस्तंभम धराशायी हो गया। जिस समय यह काम चल रहा उस समय घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन चमत्कारिक रूप से किसी को भी चोट नहीं आई। 
 
यह घटना गुंटूर जिले के पंडितवाड़ी इलाके की है। उस समय ध्वज स्तंभ पर दो क्रेनों की मदद से कुछ काम चल रहा था। इसी बीच, अचानक ध्वजस्तंभम गिर गया। घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति मच गई। हालांकि लोग वहां से तत्काल भाग गए। किसी को भी चोट नहीं आई।
 
इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ध्वजस्तंभ के पास 2 क्रेन खड़ी हुई हैं। तभी अचानक ध्वजस्तंभ बीच में से टूटकर गिर पड़ता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी