विधायक बोला, मंत्रियों के घर में छोड़ दूंगा कुत्‍ते...

सोमवार, 30 मार्च 2015 (00:13 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के एक निर्दलीय विधायक ने कुत्तों की समस्या पर सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा, यदि समस्या नहीं सुलझी तो वे पांच-पांच कुत्ते पकड़कर प्रत्येक मंत्री के घर में छोड़ देंगे।
 
ऊर्जा क्षेत्र को मिलने वाले अनुदान पर बहस के दौरान लानगेट विधानसभा सीट से विधायक इंजीनियर राशिद ने रविवार को कहा, हमारे क्षेत्र की सड़कों पर कुत्तों का राज है, लोग बाहर निकलने से डरते हैं। मैं आपको घाटी के आवारा कुत्तों से निपटने के लिए चार महीने का अल्टीमेटम देता हूं। उन्होंने कहा, यदि सरकार इस अवधि में कार्रवाई करने में असफल रहती है तो वे राज्य के प्रत्येक मंत्री के घर में पांच-पांच कुत्ते छोड़ देंगे।
 
राशिद ने कहा, यदि चार महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई, मैं राज्य के प्रत्येक मंत्री के आवास पर पांच-पांच कुत्ते छोड़ दूंगा। उन्होंने इस संबंध में एक निजी विधेयक भी पेश किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें