AK-47 से फायरिंग कर फंसे पीडीपी विधायक मीर

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 (15:48 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सोनावर सीट से उमर अब्दुल्ला को हराने वाले में पीडीपी विधायक अशरफ मीर जीत का नशा इस कदर चढ़ा कि उन्होंने एके-47 से फायरिंग कर डाली। 
 
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता संजय दत्त को एके-47 रखने के आरोप में पांच साल की सजा हुई थी। संजय पर टाडा भी लगाई गई थी। संजय इस समय पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं, मगर फिलहाल 14 दिन की पैरोल पर बाहर हैं। सवाल यह भी उठता है कि क्या मीर को भी एके-47 से फायरिंग करने के चलते सजा मिलेगी?
 
मीर और उनके समर्थकों ने जश्न के दौरान बंदूकें लहराईं। इस जश्न का वीडियो सामने आने के बाद अशरफ विवादों में घिर घए हैं। मीर का यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे व्हट्सएप पर भी वायरल हो गया है। 
 
दूसरी ओर मीर ने फायरिंग से मना किया और कहा कि मेरे राजनीतिक विरोधियों ने वीडियो से छेड़छाड़ की है। मैंने एक भी राउंड फायर नहीं किया, मेरी जीत के जश्न के बाद वहां काफी हलचल थी और मेरे एक सुरक्षा गार्ड से राइफल नीचे गिर गई, जिसे मैंने उठाकर उसे दी थी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें