मल्लिक ने बताया कि सात मई को हु्ई छात्र आदित्य राज की हत्या के मामले में उनके पुत्र को आठ मई को गिरफ्तार करने गई पुलिस ने ए.पी. कॉलोनी स्थित विधान पार्षद के आवास से छह बोतल शराब बरामद की थी। उन्होंने बताया कि मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मनोरमा देवी अभी भूमिगत हैं। (वार्ता)