इंफाल। देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले का है, जहां गाड़ियों की चोरी करने के संदेह में भीड़ ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का एक हवलदार भी शामिल है। हमले का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंफाल पश्चिम जिले के पुलिस अधीक्षक जोगेश्वर हाओबिजाम ने कहा कि पीड़ित के दो सहयोगी घटनास्थल से भाग गए। भीड़ हत्या में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। संदिग्ध कार चोर पर हमले की घटना गुरुवार को थौरोइजाम अवांग लेइकई इलाके में हुई। आरोपी की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसने हालात पर नियंत्रण किया।
इस दौरान गुस्साई भीड़ ने एक कार में आग लगा दी। लोगों को संदेह था कि पीड़ित के सहयोगियों ने उस कार का इस्तेमाल किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मॉब लिंचिंग में शामिल होने के संदेह में शुक्रवार को 5 लोगों को उनके घर से गिरफ्तार किया। इनमें से एक आईआरबी का हवलदार है, जो दोपहिया वाहन का मालिक है और पीड़ित ने उसके गैराज से कथित तौर पर उसे चुराने का प्रयास किया था।
मणिपुर मानवाधिकार आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया और राज्य के पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करने और 22 सितंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा। थौरोइजाम गांव के लोगों ने शुक्रवार को पटसोई थाने का घेराव किया और गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया। इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियों और आंसू गैस के गोले दागे गए।