घाटी में मोबाइल फोन सेवाएं बहाल

बुधवार, 27 जुलाई 2016 (09:56 IST)
श्रीनगर। हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर कश्मीर घाटी में 11 दिनों से बंद रही पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं  बहाल  की जा रही हैं। इन प्रदर्शनों में 47 लोगों की मौतें हुई हैं और 5500 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं मंगलवार की रात से बहाल की जा रही हैं। हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने को लेकर कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के बाद 15 जुलाई को बीएसएनएल को छोड़ कर सभी मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी गई थी।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें