इस बंदर ने माना इलाके से दर्जनभर से अधिक मोबाइल चुराए, जिनमें से एक भी नहीं मिला है। यह बंदर मोबाइल के साथ वह रिमोट, पेन ड्राइव, घड़ी व कपड़े भी चुरा लेता था। खासकर महिलाएं इस बंदर से काफी डरी हुई थीं क्योंकि यह सामान के साथ ही खाना भी चुरा लेता था। कई बार यह बच्चों पर हमले भी कर चुका था।
पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने इस बंदर को पकड़ने के लिए टीम लगाई, जिसने एक हफ्ते तक मशक्कत के बाद इस बंदर को पकड़ा। शुरू में इसे पकड़ने के संभावित स्थानों पर जाल बिछाया गया और केला, आम, चॉकलेट, बिस्किट यहां तक कि मोबाइल का भी लालच दिया गया, लेकिन लाल मुंह का यह बंदर पकड़ में नहीं आया।