नीतीश के बारे में शहाबुद्दीन की टिप्पणी पर पासवान बोले...

शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (23:27 IST)
पटना। केन्द्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री एवं लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने शनिवार को जमानत पर रिहा हुए राजद के बाहुबली नेता मोहम्‍मद शहाबुद्दीन की नीतीश कुमार के लिए 'परिस्थितिवश मुख्यमंत्री' टिप्पणी को सही ठहराते हुए आज आरोप लगाया कि यहां राज राजद प्रमुख लालू प्रसाद कर रहे हैं जबकि ताज नीतीश के माथे पर है।
 
लोजपा के प्रदेश कार्यालय में पासवान ने कहा कि वे शुरु से यह बात कहते रहे हैं कि महागठबंधन सरकार एक संतरे के समान है जो ऊपर से देखने में एक लगता है पर भीतर से कई हिस्सों में बंटा होता है।
 
उन्होंने राजद के पूर्व सांसद मोहम्‍मद शहाबुद्दीन के नीतीश के बारे में की गई टिप्पणी को सही बताते हुए आरोप लगाया कि वास्तव में बिहार में राज लालू प्रसाद कर रहे हैं जबकि ताज नीतीश कुमार के माथे पर है।
 
उल्लेखनीय है कि सीवान से चार बार सांसद रहे विवादास्पद राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन आज पूर्वाह्न भागलपुर जेल से बाहर आने पर अपने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की तारीफ की लेकिन साफ किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बीच कभी अच्छे संबंध नहीं रहे।
 
उन्होंने कहा था, मेरे लिए लालू प्रसाद नेता हैं और नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। (भाषा)  

वेबदुनिया पर पढ़ें