पटना। केन्द्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री एवं लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने शनिवार को जमानत पर रिहा हुए राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की नीतीश कुमार के लिए 'परिस्थितिवश मुख्यमंत्री' टिप्पणी को सही ठहराते हुए आज आरोप लगाया कि यहां राज राजद प्रमुख लालू प्रसाद कर रहे हैं जबकि ताज नीतीश के माथे पर है।