भागवत ने की कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, स्कूल में फहराया तिरंगा
मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (14:00 IST)
पलक्कड़। स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को जिला प्रशासन ने तिरंगा फहराने से रोक दिया। हालांकि कलेक्टर की आपत्ति के बाद भी भागवत ने ध्वजारोहण किया।
कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा था कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि हम पुलिस को इस संबंध में मामला दर्ज करने के निर्देश देंगे। भागवत संघ की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए राज्य आए हैं। बैठक यहां सोमवार को आरंभ हुई थी।
उल्लेखनीय है कि हाल में राज्य में सत्तारूढ़ माकपा एवं संघ के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता वाली राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं।
भागवत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वालों के बलिदान और अथक प्रयासों को याद रखें। हमें उस समर्पण को अपने जीवन में लाना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारी स्वतंत्रता हमारे लिए बहुत पवित्र है। हमें इसकी रक्षा करनी होगी। भागवत ने कहा कि भारत को आजादी एक दिन में नहीं मिली और आजादी देना विदेशी सरकार का निर्णय नहीं था।
उन्होंने कहा कि 1857 से 1947 तक हमारे नेताओं ने स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया और अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया।