केरल में Corona के 11 हजार से ज्यादा मामले, 58 लोगों की मौत

सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (20:02 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) से कोई राहत नहीं मिलती नजर आ रही है और सोमवार को कोरोना के 11 हजार 699 मामले सामने आए तथा 58 मौतें दर्ज की गई।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार को 17 हजार 763 लोग कोरोना से ठीक हो गए। राज्य में कोरोना से 58 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 24,661 हो गई।
 
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में नमूनों का परीक्षण किया गया और इस समय 4 लाख 78 हजार 87 लोग राज्य में चिकित्सा निगरानी में हैं। इनमें से 4 लाख 56 हजार 821 घरों तथा संस्थागत केन्द्रों में और 21 हजार 266 अस्पतालों में हैं।
 
कोरोना संक्रमण के कारण दिन में 1,318 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया और इस समय 841 वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण आबादी दर 10 से अधिक है तथा इनमें कड़ी निगरानी बरती जा रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी