दिल्ली में दिवाली के दिन आग लगने की 200 से ज्यादा घटनाएं

सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (15:18 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में दीपावली के दिन पटाखों से आग लगने की 200 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गई हैं। अग्निशमन विभाग के अनुसार दिवाली की रात उसके नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना देने वाली 245 फोन कॉल आई। इसके अलावा सोमवार 10 बजे तक 96 और कॉल आईं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि दिवाली आधी रात तक हमें 245 फोन कॉल आईं जिनमें से अधिकतर खुले क्षेत्र में आग लगने से जुड़़ी थी। उन्होंने बताया कि विभाग को पिछले साल आग से जुड़ी घटनाओं के 271 कॉल आई थीं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आग लगने की घटनाएं कम हुई हैं, लेकिन इनमें से कितनी घटनाएं पटाखों से आग लगने के कारण हुईं, इसका आकलन किया जाना है।

राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष दिवाली में आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है लेकिन सदर बाजार इलाके में आग लगने की एक घटना में एक दुकान के सामान जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग एक इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल में बनी दुकान में लगी। इनमें पैकिंग करने वाले सामान और प्लास्टिक के खिलौने रखे हुए थे। आग में सारा सामान खाक हो गया।

उन्होंने बताया कि आग लगाने की जानकारी शाम 3 बजे प्राप्त हुई जिसके बाद 12 अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और शाम 4.25 तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने की एक अन्य घटना उत्तरपूर्वी दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र में सेनेटरी की एक दुकान में हुई।

इस संबंध में अपराह्न दो बजकर 51 मिनट पर फोन कॉल आया। अधिकारी ने बताया कि छह दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया जिसके बाद एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।
सांकेतिक फोटो

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी