दिया मिर्जा और लेखी में 'ट्‍विटर वार'

बुधवार, 25 फ़रवरी 2015 (23:27 IST)
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी के बीच आज उस समय वाकयुद्ध छिड़ गया, जब लेखी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान का समर्थन किया कि मदर टेरेसा की गरीबों की सेवा के पीछे लोगों का ईसाइयत में धर्मांतरण मुख्य उद्देश्य था। 
 
लेखी यह दावा कर चुकी हैं कि मदर टेरेसा ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उनका काम लोगों को ईसाइयत के दायरे में लाना था। मिर्जा, जिनके पिता एक कैथोलिक थे, ने टि्वटर पर लेखी को आड़े हाथों लिया।
 
33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ‘मीनाक्षी लेखी को शर्म आनी चाहिए। आपने एक बयान, जिसकी निंदा की जानी चाहिए थी, को सही साबित करने के लिए किसी की आस्था और कार्य को विकृत किया।’ 
 
उनकी इस टिप्पणी के बाद दोनों तरफ से शब्द बाण चलने लगे, जब इसके जवाब में लेखी ने जवाबी ट्वीट कर दिया, शर्म आपको आनी चाहिए जो तथ्यों को समझना नहीं चाहते और सत्य को स्वीकार नहीं करना चाहते।’ 
अभिनेत्री ने जवाब दिया, ‘मेरा सिर शर्म से झुक गया।’ मिर्जा के इस बयान पर एक यूजर ने पोस्ट किया, ‘आप जैसे लोगों से इससे ज्यादा और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। आपका चरित्र क्या है?’’ 
 
इस पर दिया का जवाब आया, ‘मेरे पिता कैथोलिक थे, मेरी मां एक बंगाली है, मुझे मेरे सौतेले मुस्लिम पिता ने पाला पोसा और मैंने एक हिंदू से विवाह किया है। मैं एक भारतीय हूं।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें