अब हॉलीवुड-बॉलीवुड को भी भाया कश्मीर

श्रीनगर। कश्मीर अब विदेशी फिल्म निर्माताओं को भी भाने लगा है। यही कारण है कि एक विदेशी फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हो रही है। हालांकि कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग का श्रेय ‘बैडमैन’ अपने आपको देते हुए इतरा रहे हैं।
कश्मीर घाटी की खूबसूरती बॉलीवुड को हमेशा आकर्षित करती रही है, लेकिन आतंकवाद के कारण इसमें कमी आई है। अब हालात सुधरने के बाद एक बार फिर शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद बनती जा रही है। विदेशी फिल्म निर्माता भी फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर का रुख करने लगे हैं।
 
मलेशिया के फिल्म निर्माता-निदेशक ने यहां अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। किसी विदेशी फिल्म निर्माता द्वारा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर को चुनने का यह पहला मौका है। फिल्म का नाम है ‘ आई एम नॉट टेररिस्ट'। 
 
फिल्म के निदेशक अर्जुन ने कहा कि कश्मीर बहुत ही खूबसूरत जगह है। मैं यहां पिछले वर्ष अक्टूबर में आया था। तभी मैंने तय किया था कि यहां फिल्म की शूटिंग की जाएगी। मैं अपने दोस्तों से भी अक्सर कहता हूं कि वे कश्मीर को अपनी शूटिंग के लिए जरूर चुनें।
 
फिल्म के निर्माता बलदेव ने कहा कि आप कश्मीर की खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कश्मीर जैसी कोई दूसरी जगह होगी। मलेशिया की नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष मोहम्मा खोसारी अब्दुल तालिब ने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो। मैंने बहुत से मुल्कों की सैर की है, लेकिन कश्मीर से बेहतर जगह नहीं देखी। मुझे यकीन है कि आने वाले समय में कश्मीर दुनिया का नंबर एक फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन होगा।
 
गौरतलब है कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे मुहम्मद अतीफ मूलतः कश्मीरी ही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे दादा का नाम मुहम्मद इब्राहीम शाह था। मुझे नहीं पता कि वह कश्मीर में कहां रहते थे। बचपन में ही मेरे परिवार के सदस्यों की मौत हो गई थी। इसलिए मुझे नहीं पता कि मेरे पूर्वज कश्मीर में कहां रहते थे। गुलशन ग्रोवर और राहुल देव के अलावा डाउन-टाउन श्रीनगर में सफाकदल की रहने वाली एक लड़की जुनैरा भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही है।
 
पर्यटन निदेशक महमूद शाह ने कहा कि यह लोग हिमाचल में शूटिंग की तैयारी कर रहे थे, जब पता चला तो हमने इन लोगों से संपर्क किया और इन्हें जम्मू-कश्मीर में शूटिंग के लिए मनाया। हमारा प्रयास है कि कश्मीर में फिर फिल्म की शूटिंग करने वालों का जमावड़ा लगे ताकि यह पर्यटन के मानचित्र पर पहले स्थान पर बहाल हो।
 
और ‘बैडमैन’ के बतौर, कश्मीर की हसीन वादियों में शूट की गई रॉकी फिल्म से शुरू हुआ सफर आज भी जारी है। पहले कामर्शियल सिनेमा एक्टर के तौर पर हालीवुड के लिए जो कच्चा रास्ता मैंने तैयार किया आज बालीवुड के बड़े सितारों ने उस रास्ते को पक्का कर दिया है। इनमें अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं। यह सभी भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में लोकप्रियता दिला रहे हैं। मेरे लिए यह गर्व की बात है। बालीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में मीडिया से बातचीत में कश्मीर प्रेम का इजहार किया।
 
भारत में पहली मलयेशियाई फिल्म आई एम नॉट ए टेररिस्ट की शूटिंग के सिलसिले में आए 60 वर्षीय एक्टर गुलशन ग्रोवर ने कहा मैने कश्मीर में सुनील दत के निर्देशन में रॉकी फिल्म से करियर शुरू किया था। न जाने यहां की खूबसूरती और वातावरण में ऐसा क्या था कि बालीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में सफलता मिलती चली गई।
 
कश्मीर में होने का अहसास अलग ही है जिसमें फिल्म जगत से जुड़े लोग जो हासिल करे हैं उसकी तुलना किसी और स्थान से करना मुमकिन नहीं। वह खुद महसूस कर रहे हैं कि होटल के भीतर हो या बाहर या फिर शूटिंग स्थल पर, लोगों से मिलकर वह भावुक हो गए हैं। कश्मीर की मेहमाननवाजी के वह मुरीद हो गए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें