मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार का परीक्षा परिणाम 73.94 % रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 7.21 % बेहतर है। घोषित परिणामों में मंडला के सम्यक जैन मेरिट लिस्ट में टॉप पर रहे। दूसरा स्थान भी मंडला के हिस्से में ही आया।