पुलिस ने हालांकि कहा कि मारू की मौत उस वक्त हुई, जब वे एक रिश्तेदार के साथ एमआरआई कक्ष में दाखिल हुए और ज्यादा ऑक्सीजन सूंघ ली। मध्य मुंबई में बीएमसी द्वारा संचालित नायर अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि बीएमसी ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।
अधिकारी ने बताया कि बीएमसी प्रशासन ने एक समिति का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता उप निगम आयुक्त करेंगे। जांच रिपोर्ट के अगले सोमवार तक आने की उम्मीद है। नायर अस्पताल के डीन डॉक्टर रमेश भारमल ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे। हम अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते कि यह घटना कैसे हुई, क्योंकि अभी इसकी जांच हो रही है। (भाषा)