मुजफ्फरनगर। पुलिस ने शनिवार को सिविल लाइंस इलाके में अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ करने का दावा किया और हथियार तथा गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया है।
एसपी (शहर) ओमवीर सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि 2 अन्य व्यक्ति फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम उस अवैध फैक्टरी के पास के खेतों से 17 बैरल पिस्तौल, 1 बंदूक और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
मथुरा में भी अवैध हथियारों की फैक्टरी का पता चला : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को पुलिस ने बरसाना थाना क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से हथियार बनाने वाली एक फैक्टरी पकड़ी है।
पुलिस को जांच के दौरान 315 बोर की एक राइफल, एक देसी तमंचा और 15 कारतूस, 12 बोर की दो देसी बंदूक, 10 कारतूस और देसी शराब के 2200 पाउच मिले हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, 'इस कार्यवाही में अली हुसैन, शब्बीर, अमर, संजीव तथा शेरसिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के कब्जे से एक टाटा 407 गाड़ी, दो मोटरसाइकिल तथा दो ट्रैक्टर भी बरामद किए हुए हैं। माना जा रहा है कि यह सभी वाहन चोरी के हैं।'
उन्होंने बताया, 'इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सभी वाहनों के इंजन और चेसिस नंबरों का परीक्षण कराया जा रहा है।' (भाषा)