मुंबई कांग्रेस का गुलाम अली को न्योता

शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (09:12 IST)
मुंबई। शिवसेना की ओर से पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने वाला संगीत कार्यक्रम रद्द करवा दिए जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को उन्हें न्योता दिया कि वह आएं और महाराष्ट्र में प्रस्तुति दें।
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुलाम अली को अपना कार्यक्रम आयोजित करने के लिए न्योता देने का फैसला किया है। उनके प्रशंसक निराश हैं कि उनका संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।’ 
 
प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया, ‘महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुलाम अली को पत्र लिखकर उनसे महाराष्ट्र में कार्यक्रम करने का अनुरोध किया है। पार्टी ने उनसे कहा है कि वह अपनी पसंद की जगह और वक्त बताएं।’ (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें