सूत्रों के अनुसार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर सहार रोड स्टेशन पर दरवाजे बंद करने की प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। मुंबई मेट्रो लाइन-3 या एक्वा लाइन के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से आरे कॉलोनी जेवीएलआर तक 12.69 किलोमीटर लंबे फेज-1 को सोमवार को ही जनता के लिए खोला गया था।
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के उपयोगकर्ता राहुल ने पोस्ट में कहा कि पिछले 30 मिनट से बीकेसी पर कोई ट्रेन नहीं आई। कल भी यही हाल था, ट्रेन 45 मिनट के इंतजार के बाद आई। ट्रेन कब आएगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सोमवार को भी एक मेट्रो ट्रेन दरवाजा बंद होने की समस्या के कारण सहार रोड स्टेशन पर रुकी रही।
अधिकारियों ने पहले बताया था कि मंगलवार को पूरी तरह से परिचालन के पहले दिन रात 9 बजे तक 20,482 यात्रियों ने इस नए कॉरिडोर पर सफर किया। भूमिगत एक्वा लाइन का पहला चरण बीकेसी के अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल तथा घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा खंड को मेट्रो संपर्क प्रदान करता है।(भाषा)