ओला ड्राइवर ने महिला को कैब में बिठाकर गंदी हरकतें की और फिर...

सोमवार, 1 मई 2017 (14:18 IST)
अकेली महिलाओं के लिए कैब में बैठना बहुत ही खतरनाक होता जा रहा है। उबर कैब का घटनाक्रम सभी को याद होगा। ताजा मामले में एक 32 वर्षीय महिला के छेड़छाड़ के ओला कैब के ड्राइवर ने छेड़छाड़ की। इस ड्राइवर को आरएके मार्ग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शादाब मोहम्मद इब्राहिम शेख है।
 
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर ने उसे बहाने से कैब में बिठाया और गंदी हरकतें करने लगा। इसके बाद ड्राइवर ने महिला से दोस्ती करने को कहा और उसका मोबाइल छीन लिया। इस घटना ने बाद से कैब में सुरक्षा को लेकर एकबार फिर बहस छिड़ गई है।
 
पीड़ित महिला ने आरएके मार्ग पुलिस को बताया कि वो अपने सात वर्षीय बेटे को स्कूल से लेने जा रही थी। रास्ते में इब्राहीम शेख मिल गया और बोला मैं उसी रास्ते जा रहा हूं और बहाने से कार में बिठा लिया। इसके बाद ड्राइवर ने मुझे छूना शुरू किया और कहा मुझसे दोस्ती कर लो। उसने जबरदस्ती मोबाइल भी छीन लिया। जब महिला बाहर जाने लगी तो शेख ने सारे दरवाजे लॉक करके गाड़ी चला दी।
 
इसके बाद महिला ने चिल्लाना शुरू किया और कार की स्टियरिंग घुमाने लगी तो ड्राइवर ने कार रोकी और महिला को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने घर पहुंचकर पीड़िता का मोबाइल अपनी बीवी को दे दिया। बीवी ने उसे 500 रुपए में बेंच दिया। जिसे मुंबई पुलिस ने ट्रेस कर लिया। इसके बाद खुलासा हुआ और आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। कैब ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 365, 392 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें