मुंबई के आरटीओ कार्यालय में आग, दस्तावेज और कम्प्यूटर जलकर खाक

Webdunia
रविवार, 5 अगस्त 2018 (17:27 IST)
मुंबई। मुंबई के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में रविवार को आग लग गई जिससे इस हादसे में सैकड़ों दस्तावेज और अन्य वस्तुएं क्षत्तिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के ताड़देव इलाके में स्थित इस कार्यालय में रविवार सुबह आग लग गई। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में 3 घंटे का समय लग गया।
 
 
दमकल विभाग ने बयान जारी कर बताया कि इस आग से बिजली की वायरिंग, लाइसेंस और अन्य दस्तावेज, फर्नीचर, कम्प्यूटर्स, प्रिंटर्स और अन्य सामान के अलावा 15 से 20 केबिन जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि लाइसेंस विभाग के विभिन्न दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
 
उन्होंने बताया कि विभाग को आग लगने की सूचना सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मिली। इसके बाद 8 दमकल गाड़ियां तथा 2 जल टैंकर मौके पर भेजे गए। आग पर लगभग 8 बजकर 10 मिनट पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और आरटीओ के अधिकारी आग के कारण हुई क्षति का आकलन करने में जुट गए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख