पुलिस ने शनिवार को बताया कि भाजपा की मंदिरा बाजार-धानुरहाट इलाके की मंडल समिति के सचिव शक्तिपदा सरदार (45) शुक्रवार रात को घर लौट रहे थे, उसी दौरान शरारती तत्वों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया और सड़क पर ही छोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने सरदार को जमीन पर पड़ा पाया। उनके शरीर से रक्तस्राव हो रहा था। लोगों ने उन्हें डायमंड हार्बर अस्पताल पहुंचाया। स्थिति खराब होने पर अस्पताल ने उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।