पानी पर बवाल, पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या

शनिवार, 1 जुलाई 2017 (15:16 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा में सोनीपत जिले के एक गांव में खेतों में पानी वितरण को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने गोली मार कर दो लोगों की हत्या कर दी। 
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गांव में 55 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे (26) की गोली मार कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपी और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें