बड़ी खबर, दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता की हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (08:34 IST)
Darbhanga news in hindi : Darbhanga news in hindi : बिहार के दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मामले की जांच जारी है।
 
बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से सहनी की हत्या की गई।

बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी मुंबई में हैं। वह थोड़ी देर में पटना पहुंच जाएंगे। यहां से वे दरभंगा के लिए रवाना होंगे। 

खबर से बिहार में हड़कंप मच गया। दरभंगा के SSP जगन्नाथ रेड्डी ने हत्या की पुष्‍टि कर दी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, जिस राज्य में एक वरिष्ठ नेता के पिता को घर में घुस कर निर्ममतापूर्वक मार दिया जाता है, सोचिए वहाँ आम आदमी का जीवन कितना सुरक्षित होगा। अगर यह जंगल राज नहीं है तो क्या है?
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी