आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कार्रवाई करने की मांग की है। मायावती ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।
वहीं बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष और मेरे करीबी मित्र, के.आर्मस्ट्रांग जी की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है। वो तमिलनाडु में दलित समाज की बुलंद और मजबूत आवाज थे। मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे थे। मैं इस कायराना और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।