आलोक श्रीवास्तव एक युवा कवि हैं, जिन्होंने अब तक कई प्रसिद्ध रचनाएं लिखी हैं। उनकी रचनाएं विभिन्न भाषाएं जैसेकि गुजराती, मराठी, पंजाबी, और रूसी व जापानी में भी अनूदित हुई हैं। उन्होंने प्रसिद्ध उर्दू कवियों की रचनाओं को संपादित भी किया है और उनकी रचनाओं को बहुत सारे महान कलाकारों जैसे जगजीतसिंह, पंकज उधास, तलत अजीज, कैलाश खेर, शुभा मुद्गल और अमिताभ बच्चन व कई अन्य कलाकारों ने आवाज दी है। वर्ष 2012 में उन्होंने प्रसिद्ध सितार वादिका अनुष्का शंकर के साथ मिलकर 'ट्रैवलर' नामक एलबम भी निकाला था जो कि उसी वर्ष ग्रैमी अवार्ड्स के लिए नामांकित भी किया गया था।