क्यों उड़ी है मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू की नींद...

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (19:26 IST)
विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने कहा है कि नोटबंदी की वजह से उनकी  रातों की नींद उड़ गई है और मीडिया की इन रिपोर्टों का भी खंडन किया कि उन्होंने इस मामले में यू टर्न ले लिया है।
नायडू ने गुरुवार को यहां जिला कलेक्टरों के सम्मेलन के दूसरे दिन अपने संबोधन में कहा कि बैंकों से पैसे निकालने के लिए लोगों को हो रही परेशानियों को देखने के बाद उनकी रातों की नींद उड़ गई। 
 
उन्होंने नोटबंदी के बाद उत्पन्न संकट के हल के लिए मोबाइल फोन द्वारा कैशलेस लेनदेन सहित अन्य तकनीकों के उपयोग कर नवीन अवधारणाओं को शामिल करने के लिए कलेक्टरों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि हम समझते हैं कि यह हमारे कर्म हैं तो ये हमारे कर्म ही रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विमुद्रीकरण के मुददे पर बनी पांच सदस्यों की समिति के अध्यक्ष हैं और मीडिया में आई रिपोर्टों को खारिज किया है कि उन्होंने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है। 
 
नायडू ने बुधवार रात यहां अपने बयान में स्पष्ट किया कि मैंने नोटबंदी का विरोध करने संबंधी कोई भी टिप्पणी नहीं की है। मैंने नोटबंदी के बाद से उत्पन्न स्थिति और खामियों को उजागर किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें