नाहिद का मौलवियों को जवाब, ताउम्र गाती रहूंगी...

बुधवार, 15 मार्च 2017 (16:25 IST)
फतवों से बेखौफ इंडियन आइडल फेम 16 साल नाहिदा आफरीन ने कहा कि वे किसी से नहीं डरतीं और ‍पूरी जिंदगी गाती रहेंगी। उल्लेखनीय है कि नाहिद के खिलाफ एक नहीं 46 मौलवियों ने फतवा जारी किया है। वे चाहते हैं कि नाहिद गाना न गाएं। नाहिद साल 2015 में इंडियन आइडल जूनियर की पहली रनरअप रही थीं।
 
असम के कट्टरपंथियों ने इस गायिका के खिलाफ 46 फतवे जारी किए हैं। फतवों का मकसद उन्हें गायकी से रोकना है। आफरीन ने कहा कि फतवे के बारे में सुनकर मैं टूट गई थी, लेकिन मैं किसी से डरती नहीं। गाना जारी रखूंगी। उन्होंने कहा कि मेरा संगीत अल्लाह का तोहफा है। आफरीन ने फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा के लिए गाना गाकर और लोकप्रियता हासिल की थी।
 
इस फतवे के मुताबिक, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में दसवीं में पढ़ने वाली नाहिदा को परफॉर्म करना है, जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है। फतवे के अनुसार म्यूजिकल नाइट जैसी चीजें शरिया के खिलाफ हैं। मध्य असम के होजई और नगांव जिलों में ऐसे कई पर्चे बांटे गए जिसमें असमी भाषा में फतवा जारी करने वाले लोगों का नाम लिखा था। पर्चे के मुताबिक, मैजिक, डांस, ड्रामा, थिएटर जैसी चीजें शरिया के खिलाफ है और भावी पीढ़ी भ्रष्ट होगी।
 
उल्लेखनीय है कि नाहिद ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ भी कुछ गाने गाए थे। इनमें कुछ गाने आईएसआईएस के खिलाफ भी थे। अत: पुलिस यह भी पता लगा रहे हैं कि नाहिद के खिलाफ यह अभियान उन्हीं गानों की प्रतिक्रिया तो नहीं है। 

चित्र सौजन्य : ट्विटर

वेबदुनिया पर पढ़ें