एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा में नमाज़ कक्ष खोला गया मैं उसका विरोध नहीं करता। बस इतना कहता हूं कि विधानसभा के अंदर एक बजरंगबली का मंदिर बनवाने की इच्छा है। कृपया अध्यक्ष जी अनुमति दें ताकि हमलोग एक सुंदर मंदिर विधानसभा के अंदर बना पूजा कर सकें।बहुत चिंतित हूँ , झारखंड के भविष्य को ले कर
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) September 4, 2021
एक तरफ़ कांग्रेस के विधायक खुलेआम तालिबान का समर्थन करते हैं ! दूसरी तरफ़ विधानसभा में नमाज़ की कक्ष खोली जा रही और तीसरी हिंदी को हटा कर उर्दू को प्रथमिकता नियोजन नीति में दी जा रही ? किस दिशा में जा रहा झारखंड आप भी सोचें .. pic.twitter.com/RbzRPmv5ln