नारायण साईं को मिली जमानत

सोमवार, 25 मई 2015 (12:52 IST)
अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने सोमवार को प्रवचनकार आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को जमानत दे दी। कोर्ट ने साईं को तीन हफ्ते की जमानत दी है। नारायण साईं ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी मां के ऑपरेशन के लिए जमानत मांगी थी।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने गत माह बलात्कार के आरोप में सूरत की जेल में बंद नारायण साईं को उसकी माता के ऑपरेशन की तारीख तय होने के बाद ही जमानत पर रिहा किए जाने के निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार की ओर से साईं की अंतरिम जमानत याचिका रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर यह निर्देश दिया था। 
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था साईं को तभी जमानत पर छोड़ा जा सकता है जब उपचार कर रहे चिकित्सक उसकी माता के ऑपरेशन की तारीख तय करे। खंडपीठ ने कहा था कि साईं को ऑपरेशन की तय तारीख से एक सप्ताह पहले रिहा किया जाएगा तथा सर्जरी स्थगित होने पर उसे सरेंडर करना पड़ेगा।  

दिसंबर 2013 से जेल में बंद साईं कल सूरत जेल से बाहर आ सकता है। साईं और उसके पिता आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामलों के गवाहों पर हमलों की खबरों के बीच साईं के लिए यह राहत की खबर आई है। आसाराम बलात्कार के एक मामले में जोधपुर की जेल में बंद है। 
 
एक प्रमुख गवाह महेंद्र चावला पर इस साल 13 मई को हरियाणा के पानीपत जिले में हमला किया गया था। अब तक बलात्कार के मामले में गवाही देने वाले दो लोगों की हत्या हो चुकी है और चावला समेत चार लोगों पर हमले हो चुके हैं। (भाषा/एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें