नारायणदत्त तिवारी की पत्नी ने बंगला खाली करने के लिए योगी से एक साल का समय मांगा

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2018 (23:44 IST)
देहरादून। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी की पत्नी ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तिवारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लखनऊ में उन्हें आवंटित सरकारी आवास खाली करने के लिए कम से कम 1 वर्ष का समय मांगा है। तिवारी की पत्नी उज्ज्वला तिवारी ने कहा कि वयोवृद्ध नेता का पिछले 8 माह से नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
 
 
योगी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसी मुश्किल और अनिश्चित परिस्थितियों में मेरे या मेरे पुत्र रोहित शेखर तिवारी के लिए लंबे समय तक दिल्ली से बाहर रहना संभव नहीं है। उत्तरप्रदेश के 4 बार और उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी पिछले साल 20 सितंबर को हुए मस्तिष्काघात के बाद से दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।
 
तिवारी की पत्नी ने भावनात्मक रूप से लिखा कि मैं और मेरा परिवार उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन आपको पता है कि तिवारी अपने जीवन के अंतिम चरण में हैं और यह नहीं कहा जा सकता कि कब क्या हो जाएगा? उच्चतम न्यायालय ने हाल में उत्तरप्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से अपने सरकारी आवास खाली करने को कहा है।
 
इसके बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने गत 17 मई को पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी बंगले खाली करने के लिए नोटिस भेजे। ​तिवारी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उनकी पत्नी ने कहा है कि उन्हें लगातार निगरानी और देखभाल की जरूरत है। आजादी से पहले और बाद में राष्ट्र निर्माण में तिवारी के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें लखनऊ में 1ए मॉल एवेन्यू स्थित बंगले को खाली करने के लिए कम से कम 1 साल का समय दिया जाना चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख