पोस्टर वाराणसी के प्रमुख स्थानों पर चिपकाए गए हैं। सबसे ऊपर नरेन्द्र मोदी का फोटो लगा हुआ है। उसके नीचे बड़े अक्षरों में लापता वाराणसी सांसद लिखा हुआ है। इसके साथ ही 'जाने वो कौनसा देश जहां तुम चले गए...' भी लिखा हुआ है। पोस्टर में इसका उल्लेख नहीं है कि यह किसने लगाया है, लेकिन निवेदक के सामने लाचार, बेबस एवं हताश काशीवासी लिखा हुआ है।
हालांकि जैसे ही पुलिस और प्रशासन को पोस्टर लगाने जाने की सूचना मिली, रात में ही सभी पोस्टरों को हटा दिया गया। इन पोस्टरों में यह भी लिखा है कि मोदी का पता नहीं लगने पर मजबूरन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को काशीवासी मजबूर होंगे। पोस्टर किसने लगाए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।