मोदी सुई का खौफ, डरकर भागे बच्चे...

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (19:37 IST)
जयपुर। केंद्र सरकार बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीकाकरण का अभियान चला रही है। इन टीकों को लेकर तरह-तरह की की अफवाहें भी फैल रही हैं। टीकाकरण को लेकर यह अफवाह फैल रही है कि सरकार मुस्लिम इलाकों में बंध्याकरण की सुई दे रही है। इस कारण इलाकों के स्कूलों में दहशत के कारण बच्चे स्कूल से भाग रहे हैं। कई स्कूलों में तो भगदड़ मच गई। 
राजस्थान के अलवर-भरतपुर जिलों के मेवात इलाके के बच्चे मोदी के नाम से इतने डर गए हैं कि वे स्कूल तक जाने से मना कर रहे हैं। दरअसल सरकारी टीकाकरण की वजह से अफवाह फैल गई है कि सरकार मुस्लिम इलाकों में बंध्याकरण की सूई दे रहे ही है। 
 
इसके कारण पूरे इलाके के स्कूलों में दहशत है। जब इसकी सचाई जानने के लिए जब खबरनवीस स्कूल पहुंचे तो बच्चों में भगदड़ मच गई। सभी शोर मच गया कि बांझ करने की सूई लगाने वाले आ गए हैं। इन पूरे हालातों से स्कूल प्रशासन को समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। स्कूल प्रशासन स्थितियों को सामान्य बनाने के प्रयास कर रहा है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें