शासकीय राजपत्र (25-5-2017) के अनुसार 141 गांवों के 18,386 परिवारों को गांव छोड़ना होगा। इस सूची में गांव में न रहने वाले, दशकों पहले गांव छोड़कर चले गए और बैकवॉटर लेवल बदलकर जिन्हें डूब से बाहर कर दिया गया, उनके नाम सम्मिलित हैं। जबकि बरसों से निवासरत, घोषित विस्थापितों को छोड़ दिया गया है। लेकिन हकीकत में 1980 के दशक में सर्वेक्षित 192 गांव और 1 नगर में बसे 40,000 परिवार सरदार सरोवर बांध की 139 मीटर ऊंचाई से आज बाढ़ की स्थिति में जी रहे हैं।