पुलिस के अनुसार हरी नगर की गली नं. 3 में खापड़ निवासी राजेन्द्र सिंह अपनी वृद्घा मां राजो, पत्नी शबनम व पांच साल के लड़के शिवम के साथ रहता था। बुधवार रात को सास-बहू में कुछ विवाद हुआ और बहू ने राजो देवी को डंडो से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में लाश को अंदर ही छोड़कर घर को ताला लगाया और मौके से फरार हो गई।