नसीमुद्दीन ने किया ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’का ऐलान...

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2017 (19:34 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। किसी समय बसपा के बड़े नेताओं में से एक हुआ करते थे, लेकिन कुछ दिन पूर्व बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सभी पदों से हटाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 
 
इसके बाद से नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने कैंट स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मायावती पर पैसे लेने का आरोप लगाया था, साथ ही सबूत के तौर पर उन्होंने ऑडियो क्लिप भी लीक की थी। इसमें मायावती नसीमुद्दीन सिद्दीकी से पैसे इकट्ठा करने की बात कहती सुनाई दे रहे थे, इसे लेकर काफी सियासी घमसान मच गया था, तभी से नसीमुद्दीन सिद्दीकी नई पार्टी का गठन कर सकते है, इस बात की चर्चा जोरों से थीं जिसके चलते आज नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी नई पार्टी का गठन किया है। 
 
मिली जानकारी के अनुसार नसीमुद्दीन सिद्दीकी की पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’ रखा है। राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा में विधान परिषद सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के संयोजक होंगे तथा उन्होंने पार्टी के तीन सह-संयोजक के नाम की घोषणा भी की है। बीएस सागर के साथ पूर्व मंत्री ओपी सिंह तथा अच्छे लाल निषाद सह संयोजक होंगे तथा राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के कुछ अन्य पदाधिकारियों का भी किया ऐलान कर दिया है।
अगला लेख