उन्होंने कहा, ‘संदीप कुमार ने पार्टी को धोखा दिया है, उन्होंने आप के आंदोलन समेत आप में भरोसा जताने वाले देशभर के सभी लोगों को धोखा दिया है। हम अपने मूलभूत मूल्यों के साथ समझौता कभी भी नहीं करेंगे। गलत काम को बर्दाश्त करने के बजाए हम मर जाना पसंद करेंगे, पार्टी को बंद करना या खत्म करना पसंद करेंगे।’
इस बात को स्वीकार करते हुए कि घटना से लोगों के मन में पार्टी की छवि खराब हो सकती है, केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जो चीज दूसरे दलों से अलग बनाती है, वह यह है कि यह तुरंत कार्रवाई करने से नहीं हिचकती और यह इस तथ्य से पता चलता है कि ‘चार लोग’ बिना देरी के निलंबित किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब भी हमें किसी गलत चीज का सबूत मिलता है तो हम किसी को नहीं बख्शते और तुरंत कार्रवाई करते हैं, जो दूसरे दलों में नहीं होता।’ (भाषा)