पंजाब में कांग्रेस की महाविजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नवजोतसिंह सिद्धू लगता है मंत्री बनने के बाद भी खुश नहीं है। सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी के चुनाव जीतने के बाद वह राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। हालांकि चुनाव जीतने के बाद माहौल अमरिंदर मय हो गया और उन्हें मंत्री पद से ही संतोष करना पड़ा।
बहरहाल बेहद चतुर राजनीतिज्ञ माने जाने वाले सिद्धू ने अमरिंदर के पांव पड़कर एक तरफ यह संकेत दिया है कि वे नाराज नहीं है, लेकिन दूसरी ओर उनका ताजा बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि पंजाब की राजनीति में नई तकरार देखने को मिल सकती है।