पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में भगवंत मान की सरकार को निशाने पर लिया है। सिद्धू ने कहा कि बदलाव का मतलब आगे बढ़ना नहीं होता है। सिद्धू ने आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, पंजाब ने ऐसे बदलाव की उम्मीद नहीं की थी।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को उस वीडियो पर एक नज़र डालने के लिए कहा, जिसमें पंजाब के पटियाला के सनौर में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को बेरहमी से पीटा गया था।
सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों के चुनाव को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने पंजाब विरोधी फैसला लिया है। जिन लोगों को राज्यसभा भेजा गया है उनमें से कौनसा ऐसा व्यक्ति है जो भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा को मानता है।
उन्होंने आगे कहा, परिवर्तन जरूरी प्रगति नहीं है। यह वो बदलाव नहीं है, जिसके लिए पंजाब ने आपको अपने वोट दिए हैं।