एनडीएमसी ने राष्ट्रपति भवन को भेजा नोटिस

रविवार, 18 जून 2017 (12:06 IST)
नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राष्ट्रपति भवन के विशाल परिसर में कई जगह जमा हुए पानी में मच्छरों के पैदा होने को लेकर राष्ट्रपति भवन को नोटिस भेजा है।
 
एनडीएमसी ने अभी तक वीवीआईपी लुटियन जोन में 1,100 से ज्यादा नोटिस और 13 चलान जारी किया है। एनडीएमसी ने अपने निगरानी दल की मदद से यह पाया था कि इन जगहों पर मच्छरों के लिए कई लार्वा प्वाइंट हैं।
 
एनडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक साल हम निगरानी दल का गठन करते हैं और उसकी जांच के मदद से एनडीएमसी द्वारा नोटिस जारी की जाती है। अगर दूसरी जांच के बाद भी हालत में सुधार नहीं होता है तब चलान जारी किया जाता है।
 
अधिकारी ने कहा कि हमने मच्छरों के पैदा होने को लेकर राष्ट्रपति संपदा के कई आवासीय क्वार्टरों और परिसरों को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल एनडीएमसी ने राष्ट्रपति संपदा को 80 से ज्यादा नोटिस जारी किए थे। वहीं, साल 2015 में राष्ट्रपति संपदा को 125 नोटिस जारी किए गए था।
 
इस साल राष्ट्रपति भवन को जारी किए गए नोटिस के पक्के नंबर का पता तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाया है।
 
राष्ट्रपति भवन के अलावा जिन महत्वपूर्ण इमारतों को नोटिस भेजे गए उनमें रक्षा मंत्रालय, दिल्ली उच्च न्यायालय, हरियाणा भवन, पर्यावरण भवन, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल, सफदरजंग अस्पताल, एम्स, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, राम मनोहर लोहिया अस्पताल को नोटिस भेजा गया है।
 
मच्छर जनित रोगों पर नगरपालिका की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 जून तक डेंगू के 70 मामले और चिकुनगुनिया के 135 मामले आ चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें