विशाखापत्तनम। रेत खनन कर रहे 53 लोगों का एक समूह श्रीकाकुलम जिले में बैराज खोलने के बाद नदी के बाढ़ के पानी में फंस गया था, उन्हें सोमवार को सुरक्षित बचा लिया गया। इस समूह के लोगों ने घंटों तक लॉरियों के ऊपर चढ़ कर अपनी जान बचाए रखी थी।
पुलिस ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया और 10 लॉरियों को भी सुरक्षित जमीन पर ले आया गया। इस अभियान में राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन विभाग सहित पुलिस के कर्मचारी शामिल थे। पानी में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया था।
रेत खनने करने वाले श्रमिक और दस लॉरियों के चालक वामसाधरा नदी के निकट पुरुषोत्तमपुरम में रविवार रात लॉरियो में बालू भरने गए थे और तब वहां पानी घुटने के स्तर से भी नीचे था। लेकिन गोट्टा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यहां पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया। (भाषा)